बड़ी सादगी से मनाई मो. रफ़ी साहब की 100वी जयंती
https://www.zeromilepress.com/2024/12/100.html
नागपुर। यह संपूर्ण वर्ष मोहम्मद रफ़ी साहब की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में देश ने विविध कार्यक्रमों को आयोजित कर मनाया। 24 दिसंबर 2024 को रफ़ी साहब की 100वी जयंती पर वेस्ट हायकोर्ट रोड, सिविल लाईन्स स्थित पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी चौक पर सुबह 10 बजे सेकड़ो की तादाद में रफ़ी प्रेमी इकट्ठा हुए। इस अवसर पर चौक को और ज्यादा सुंदर बनाया गया| पूर्व नगरसेविका प्रगती पाटिल, जयप्रकाश गुप्ता सदस्य खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार इनके करकमलो द्वारा रफ़ी साहब की प्रतिकृति को माल्यार्पण किया गया।
उपस्थित अतिथियों ने रफ़ी साहब के प्रति अपना मनोगत व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र अभिवादन प्रस्तुत किया। पिछले 14 वर्षो से चौक के रख रखाव एवं रफ़ी साहब की पुण्यतिथि तथा जन्म दिन पर नियमित कार्यक्रमों का आयोजन करनेवाले मोहम्मद सलीम इन्हें खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति की और से जयप्रकाश गुप्ता ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजय गोंडाने, रिषभ मेहरोलिया, अलीम शेख, मुमताज शेख, आनंद कनोजिया, संजय निमजे, नूर सलमा शेख, संजय मिरे के अलावा कई महानुभाव इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित थे।