शब्द कीर्तन से संगत हो रही निहाल
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_92.html
गुरुद्वारा श्रीगुरुरामदासजी रामदासपेठ में प्रकाश पर्व की तैयारियां
नागपुर। गुरु रामदासजी महाराज गुरुद्वारा से प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर ‘गगनभेदी जयघोषों’ के साथ हरजीतसिंघ बग्गा व ए एस गुजराल के मार्गदर्शन में तड़के प्रभातफेरी निकल रही है. गुरु महाराज से अरदास की गई. मिक्की छाबड़ा, परसवानी, काव्या छाबड़िया, नवनीत सिंह बसीन परिवार ने धंतोली, जनता चौक, रणबीर कौर बसीन ने शंकरनगर, हरजीतसिंघ जुनेजा, डागा ले आउट, जसबीर कौर आनंद, हीलटॉप, गुरुद्वारा वाल्मीकी, बलजीत, नरेश जुनेजा, गोकुलपेठ परिसर में प्रभातफेरी का जोरदार स्वागत किया.
प्रभातफेरी में शामिल अमरजीत कौर गुजराल, सेठी, नीना बग्गा, मनदीप बग्गा, भाटिया, चोपड़ा सहित गुरु की प्यारी संगत ने गुरु प्यारे घरों में गुरु ग्रंथ साहिब की बानी का जसगान, कीर्तन, अरदास कर गुरु महाराज की बानी से निहाल किया. ‘कलतारण गुरुनानक आया’ ‘वाहे गुरु , वाहे गुरु’ से गुरु प्यारों के घर, परिसर गूंज उठा. हरीश छाबरिया, संदीप मानकर, सुरजीत सिंह आसला, खुराना, छतवाल, बसीन, अरोरा, जुनेजा, गुलाटी, आहूजा सहित सेवादारों, संगत की उपस्थिति रही.