संविधान दिवस पर शहीद भाइयों को आदरांजलि
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_79.html
पूर्व महापौर तिवारी ने किया संविधान के पहलुओं पर मार्गदर्शन
नागपुर। विजयिनी सखी मंच द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम ' हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान ' का सफ़ल आयोजन किया गया जो कि संविधान के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। 26/11 के शहीद भाइयों को आदरांजलि गीत " ऐ मेरे वतन के लोगों ' से अर्पित की गई. जिसकी प्रस्तुती विद्मा बोरकर ने दी। सभा में उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने संविधान के अनेक पहलुओं पर सबका मार्गदर्शन किया। विशेष रूप से महिलाओं के संवैधानिक अधिकार पर उन्होंने ध्यान केंद्रित किया।
विशेष अतिथि के रूप में प्रगति पाटिल भाजपा नागपुर नगर महिला मोर्चा की अध्यक्षा, डॉ मनोज तत्वादी, ज्यूरी मेम्बर आफ एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, मोटिवेशनल स्पीकर वैशाली कोड़े तथा एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सुप्रिया मसराम मंचासीन थी। कार्यक्रम संयोजिका पूनम हिंदुस्तानी ने कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया तथा प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना जिन्होंने सन 2015 में अधिकारिक रूप से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की।
संगीता पांडे ने मुख्य अतिथि तथा रूबी दास ने विशेष अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। एकता खत्री ने आभार माना। नीरज जैन, सुनीता अनेजा, इशिता चौधरी, ममता तिवारी, एकता खत्री, मीना यादव, डॉ सुषमा नितनवरे, अनिता चौधरी, दीप्ति चाचरा, सोमा सेनगुप्ता, अपर्णा झा, डॉ शुभांगी वाघ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।