कवि एड. माधव बोबडे की दो पुस्तकें लोकार्पित
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_64.html
नागपुर। अविशा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अंचल के सुप्रसिद्ध मराठी हिंदी उर्दू गज़लकार एड माधव बोबडे की ग़ज़लों की दो पुस्तकों(रूंजी और मोहोड़)का लोकार्पण प्रख्यात कवयित्री और मराठी गज़ल की पहली गज़लकारा आशा पांडे की अध्यक्षता में प्रमुख अतिथियों कवि कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुर डॉ पंकज चांदे तथा सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार बबन सराड़कर के हस्ते तथा विशेष अतिथियों एड नितिन खाम्बोरकर, अविशा प्रकाशन प्रमुख अविनाश बागड़े,सुप्रसिद्ध गायक सुरेश दंडे, प्रख्यात संगीतकार मनीष उपाध्ये उपस्थिति में अर्पण सभागृह,मोर भवन में संपन्न हुआ।
विदुषी द्वय उज्वला अंधारे और भारती भाईक ने दोनों पुस्तकों की ग़ज़लों का सरस पठन प्रस्तुत किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात माधव बोबडे और श्रीमती बोबडे ने सभी अतिथियों का शॉल पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया। अविशा प्रकाशन की ओर से मुद्रक और प्रख्यात चित्रकार सी डी शिवनकर, व्यंग्यकार अनिल मालोकर, साहित्यकार संतोष बादल और अविनाश बागड़े ने गौरव पत्र प्रदानकर माधव बोबडे को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सरस संचालन नयना गाथू ने किया।कार्यक्रम के दूसरे भाग में सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार द्वय सुरेश दंडे और मनीष उपाध्ये ने दोनों पुस्तकों से कुछ चुनी हुई ग़ज़लों को संगीतबद्ध कर शानदार प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एड माधव बोबडे ने किया।
शहर के गणमान्य विभूतियों ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया उनमें दीपक गवई पोलीस कमिशनर भूतपूर्व जज मंजुषा भगाडे एक्स पब्लिक सर्विस कमिशन ऑफिसर सुरेखा गवई के साथ ही दत्तू पौनीकर, ज्योति ग़ज़भीये, रूबी दास, देवयानी बनर्जी, मिस्टर बनर्जी, पूनम मिश्रा, मुमताज शेख, जनाब शेख, दिलीप भूषण, नलिनीभूषण सत्यजित सेन, सुशीला सेन, शशांक दंडे श्रीमती दंडे , हेमंत पेशकर, नाना मिसाळ, विनय चावडी पांडे, अरविंद ऊके, प्रमोद पाटील, अनिल भाईक, प्रसून सोनवलकर और अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे