Loading...

अंतरंग महिला चेतना मंच में परिचर्चा एवं कैट वॉक का सफल आयोजन


विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतरंग संयोजिका शगुफ़्ता क़ाज़ी के संयोजन में ‘भारतीय पारम्परिक परिधान, नारी का श्रृंगार एवं सम्मान’ इस विषय पर परिचर्चा एवं भारतीय परम्परिक परिधान में कैट वॉक का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा अमिता शाह द्वारा गाई सरस्वती वंदना से हुई. अंग्रेजी भाषा ,पूर्व विभाग प्रमुख, शिवाजी साइंस कॉलेज डॉ. रिनी द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन सम्पन्न हुआ. निर्णायक के तौर पर नेहा जोशी एवं टीना चौरसिया उपस्थित थीं. भारतीय पारम्परिक परिधान पर परिचर्चा में प्रभा मेहता, माधुरी राउलकर, रीमा दीवान चड्ढा, शारदा प्रांजपे, रेणुका जोशी आदि सखियों ने भाग लिया.

भारतीय परम्परिक  परिधान में कैट वॉक प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सखियों में प्रथम रहीं आभा आसुदानी (बंगाल), द्वितीय रहीं विशाखा खंडेलवाल (महाराष्ट्र), तृतीय रहीं संतोष बुद्धराजा (पंजाब), विशेष प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। डॉ. वंदना बारस्कर (तमिल), सुषमा भांगे (महाराष्ट्र) एवं अंजना गुप्ता (छत्तीसगढ़) अन्य प्रतिभागी सखियों में कविता शाह, जिगिशा शाह (गुजरात), अनिता पुरोहित (राजस्थान), लक्ष्मी वर्मा, सुषमा शर्मा, रश्मि मिश्रा, सरिता त्रिवेदी (उत्तर प्रदेश), विधि ग्वालानी (सिंधी), शिवानी सिंह (भारतीय),माया शर्मा (मध्य प्रदेश) आदि थी.

कार्यक्रम का संचालन शगुफ़्ता क़ाज़ी ने किया.रूबी दास, डॉ.ममता विश्वकर्मा, सुजाता दुबे, नीलिमा गुप्ता, ज्योति राठी, सुविधि जायसवाल, उमा शर्मा, नंदा वज़ीर, चंद्रकला भरतिया, दीप्ति पंड्या, नीता वर्मा, प्रमिला चंदेल आदि बड़ी संख्या में सखियाँ उपस्थित थीं. आभार सह- संयोजिका रेशम मदान ने दिया.
समाचार 2779993801526611767
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list