वामा विमर्श मंच का दिवाली मिलन
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_55.html
नागपुर। वामा विमर्श मंच ने दीपावली मिलन का आयोजन महाराज बाग प्राणी उद्यान में किया । वामा विमर्श मंच की अध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि थी गुजरात से नागपुर पधारी रुपल तलाटी , विशिष्ट अतिथि थीं डाॅ.शुभांगी वाघ तथा रिज़वाना दीवान । कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने । विविध खेल खिलाने में सुषमा अग्रवाल और रुपिंदर छतवाल ने सक्रिय भूमिका निभायी । आयोजन को मूर्त रूप देने के लिये सहसचिव रेशम मदान ने सहयोग किया । अक्षर गेम में आभा आसुदानी प्रथम रहीं , द्वितीय स्थान पर अलका देशपांडे रहीं।
नंबर गेम में प्रथम रहीं रिंकू घोष द्वितीय रहीं आभा आसुदानी तृतीय रहीं सरिता त्रिवेदी। वीडियो बनाने में रुपिंदर छटवाल और जिगिशा शाह ने तथा फोटो लेने में निरंजना गांधी और रितु आनंद शर्मा ने योगदान दिया। कार्याध्यक्ष शगुफ्ता यास्मीन काज़ी ने आभार प्रदर्शन किया। सखियां अपने अपने घर से विभिन्न खाद्य सामग्री बना कर लायीं और मिल बांट कर सबने उल्लास पूर्वक उनका स्वाद लिया और साथ चाय का लुत्फ भी उठाया।
इस अवसर पर लक्ष्मी वर्मा जी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया। वंदना सहाय , माया शर्मा ,अर्चना चौरसिया ,सुषमा भांगे ,छाया श्रीवास्तव,काजल श्रीवास्तव,मेघा अग्रवाल, अनीता गायकवाड़, भारती रावल, सरिता त्रिवेदी,अवंती इंदुरकर, संतोष बुद्धराजा, रिंकू घोष, माधुरी यादव ,रिया, सुषमा अग्रवाल, आरती पाटिल, छाया पानके, अलका पाटनकर, निलीमा गुप्ता, किरण हटवार, रेणु भाटिया, पूनम पांडे, विशाखा पाठक, शिवानी सिंह,उमा हरगन, कविता कौशिक,मधु मिश्रा, प्रतिभा भोले, चैताली मूलचंदानी आदि बड़ी संख्या में सखियां उपस्थित थीं। बच्चों में निविशा और अरहान ने रौनक बढ़ायी।