बेलिशाप प्राचीन श्री शिव मंदिर मे हुआ तुलसी विवाह
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_54.html
नागपुर। बेलिशॉप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में कार्तिक एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित भव्य तुलसी वृंदावन में मुख्य यजमान प. कृष्ण मुरली पांडे परिवार द्वारा प. राजेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में विवाह की विधि संपन्न हुई।
इस अवसर पर भागवताचार्य प. नंदकिशोर पांडे ने तुलसी विवाह की संपूर्ण कथा को बड़ी ही सरल भाषा में उपस्थित समुदाय को समझाया। साथ हीं तुलसी कब तोड़ना चाहिए इसकी जानकारी देते हुए बताया की तुलसी के पत्तोबको रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को नहीं तोड़नी चाहिए। वैसे ही एकादशी के दिन महिलाओ ने तुलसी को जल नही चढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। विवाह पश्चात प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), शरद शर्मा, मनीष नायडू, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नगोत्रा, विलास खाड़े, अनुराधा नागोत्रा, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटुलवार, श्रीकांत रॉय , शशि यादव सहित सभी श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।