Loading...

राष्ट्रसंत तुकडोजी कैंसर अस्पताल एवं शिक्षण संस्थान का वार्षिक समारोह संपन्न


नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल एवं शिक्षण संस्थान नागपुर ने रविवार 17 नवंबर 2024 को अपना वार्षिक समारोह मनाया, जिसमें संगीत, मनमोहक नृत्य और रंगों की छटा से भरपूर कई समारोहों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉ. मंजूषा गिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कैंसर रिलीफ सोसायटी के सचिव श्री अनिल मालवीय, कैंसर रिलीफ सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री अशोक कृपलानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रणधीर जावेरी उपस्थित रहे। अन्य लोगों में डॉ. विकास धनोरकर, अतिरिक्त निदेशक आरएसटी, डॉ. हरीश केला, सुश्री स्नेहल सावतकर और सुश्री दिव्या रहाटे भी उपस्थित थे।  


कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद स्वागत नृत्य 'गणेश वंदना' हुआ। 
विद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. बी. के. शर्मा ने प्रमुख अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। महाविद्यालय के उत्साही नर्तकों ने भारत के समृद्ध उज्ज्वल और जीवंत सांस्कृतिक नृत्यों को दर्शाते हुए लावणी और कालबेलिया जैसे लोक नृत्य प्रस्तुत किए। वेस्टम नृत्य प्रदर्शन रेट्रो नृत्य ने मनमोहक प्रदर्शन किया। 


कार्यक्रम के अंत में जोशीले बॉलीवुड गीतों के साथ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने तालियाँ बजाकर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। उप प्राचार्य डॉ. बी. के. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सुश्री स्नेहल सावतकर, सुश्री दिव्या रहाटे (स्टाफ) और विद्यार्थियों जागृति ठाकरे, मंथन मोहोड़, पवन डाइन, साहिल बोरकर और हरिप्रसाद के प्रयासों से यह समारोह एक शानदार सफलता थी।

समाचार 6080567851816588292
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list