Loading...

जीवन जीने के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण चाहिए : डॉ आशुदानी


दृष्टिबाधितों के कल्याणार्थ 'दिवाली पहाट' का हुआ आयोजित 

 नागपुर। दृष्टिहीन होना कोई दोष नहीं है। जीवन जीने के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण चाहिए। नजर नहीं नजरिया चाहिए, साइट नहीं विजन चाहिए। दृष्टि नहीं होने से तकलीफ नहीं होती, तकलीफ तब होती है जब दृष्टिकोण गलत हो - ऐसा प्रसिद्ध गजलकार, मोटिवेशनल स्पीकर, प्राध्यापक डॉ. विनोद आसुदानी ने कहा। दृष्टि नहीं होने से तकलीफ होती है, लेकिन संघर्ष करनेवाले जीत जाते है। जहां रोशनीवाले छलांग लगाकर पहुंच जाते हैं, वहां दृष्टिहीन भी धीरे-धीरे पहुंच जाते है। डॉ. आसुदानी ने कहा कि समाज में समानता की बात की जाती है, मगर दृष्टहीनों के मामले में यह समानता नहीं दिखती। ऐसा भी डॉ. आसुदानी ने कहा। अरुणोदय परिवार गांधीबाग, संगीत सरिता व स्वर अलंकार परिवार की ओर से रविवार को गांधीबाग उद्यान में दिवाली पहाट कार्यक्रम आयोजित किया।

रोशनी जाने के बाद संभल गई भारती -
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दृष्टिबाधित डॉ. विनोद आसुदानी, विशेष अतिथि के रुप में पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, अतिथिगण अशोक धापोडकर, पार्श्वगायक एम.ए. कादर, संगीतगुरु अकील अहमद, संगीतगुरु सुमंता गहाणकर, डॉ. पुष्पलता आशीष नंदनवार, प्रवीण दटके, धनराज हरडे, जीतु मस्ते, अविनाश लोखंडे, संजय चिंचोले, योगेश खंडवानी, विकास कुंभारे, विक्की बढेल, रमण पैगवार, नारायण कडव हेमंत बरडे, राजेश कन्हेरे, भास्कर पराते, कमलेश नायक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दृष्टिबाधित भारती यादव ने आंखों की रोशनी जाने के बाद की अपनी आपबीती कविता के माध्यम से सुनायी। उसने बताया कि गुरु सही मिले तो आंखों में रोशनी हो या ना हो, हर तरफ उजियारा ही होता है। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति निवासी अंध विद्यालय के कलाकारों का रोशनी म्यूजिकल ग्रुप ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नृत्यांगना प्राची प्रजापति व ग्रुप ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। शहर में दृष्टिबाधितों के लिए इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया। संचालन तेजल जोगेवार ने किया कार्यक्रम की सफलता के लिए अरविंद कोसारकर, राजेश धकाते, सत्यजीत नायक, सुभाष कापसे, क्षमा जोशी, सोनल दलाल, अर्चना गुमगांवकर, लक्ष्मी गोखले, शारदा दीदी, अर्जुन मोहाडीकर, मनीष सुशीबिने, दिलीप पराते समेत गांधीबाग उद्यान के सभी ग्रुप व सदस्यों ने सहयोग किया।
समाचार 2029639565060442758
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list