Loading...

संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में मनाया राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस


नागपुर। संजीवन सोशियो मेडिकल फाउंडेशन द्वारा संचालित संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र आमगांव (देवली) हिंगणा नागपुर में 7वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को शिविरार्थियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।

सामाजिक कार्यकर्ता एड. गौरी चांद्रायन द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर में मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. हरिभाऊ कानडे, आयुर्वेदाचार्य डॉ. श्रीमती कनाडे, होम्योपैथ डॉ. ज्योति अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धम, ऐसे सभी विभिन्‍न पैथी के विशेषज्ञों ने भाग लिया और प्राकृतिक चिकित्सा से लाभान्वित हुए।

शिविर में शरीर की सफाई के लिए एनीमा, मालिश, मड बाथ, स्टीम बाथ, जीएच पॅक, किडनी पॅक, ऑस्टियोपॅथी, फिजियोथेरपी, योग, मेडिटेशन जैसे उपचारों का उपयोग किया गया। डॉ. मानधाता विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जीवनशैली में बदलाव और प्राकृतिक घरेलू उपचार पर सलाह दी। संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र निदेशक डॉ. संजय उगेमुगे ने परिचय में कहा कि संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र ने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में 5800 लोगों का प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज किया गया है और वे लाभान्वित हुये हैं।

शिविर के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्‍येष्‍ठ नागरिक प्रतिष्‍ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने की जबकि डॉ. राखी खेड़ीकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्‍थ‍ित थीं। डॉ. कानडे ने अपना अनुभव साझा किया। संजीवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुऐ उन्होंने कहा कि यह विदर्भ का सबसे अच्छा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र है और यहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के फायदे बताते हुए सभी से प्राकृतिक चिकित्सा की ओर रुख करने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में सेवारत चिकित्सकों एवं चिकित्सकों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ.विश्वकर्मा ने  धन्यवाद ज्ञापन किया।
समाचार 5216894140386006902
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list