देवउठनी एकादशी पर महाआरती
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_13.html
साबूदाना खिचड़ी महाप्रसाद वितरित
नागपुर। कार्तिक शुक्ल की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी के पावन पावन उपलक्ष्य में खामला वाली माता मंदिर परिसर में महाआरती हुई। कीर्तन में भक्तों को जानकारी दी गयी कि इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु चार माह बाद निद्रा से उठते हैं और इस दिन से ही शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है।
सिंध माता मंडल के महासचिव, पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी के संयोजन में सिंध माता मंडल के सदस्यों, माता भक्तो ने माताजी का नमन किया. मातारानी से सर्वत्र सुख शांति, मानव कल्याण की सामुहिक अरदास की. महिला मंडल ने मंगल गीतों से मातारानी का जसगान किया.
प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शभुवानी, महेश उपदेव, सुरेंद्र भेंडे, दतात्रेय माटे, रंजन कदम, राजू गंगवानी, रमेश मंगलानी, आशु नारायणी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दिलीप चैनानी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार, राजेश पंजवानी, दीपक गंगवानी सहित सदस्यों की मौजूदगी रही. इस अवसर पर फलाहारी साबूदाना खिचड़ी का महाप्रसाद वितरित किया गया. मंदिर परिसर एवं "जय माता दी" के जयकारों से गूंज उठा.