Loading...

श्री अग्रसेन मंडल का दीपावली मिलन हर्षउल्ल्हास के साथ सम्पन्न


नागपुर मैं बनेगा छात्राओं के लिए सर्व सुविधा युक्त छात्रावास

मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकीसन अग्रवाल ने महिला छात्रावास हेतु 7 करोड़ दान देने की की घोषणा

नागपुर। श्री अग्रसेन भवन रविनगर मैं अग्रवाल समाज द्वारा हर्षउल्ल्हास के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम सम्प्पन हुआ।सर्वप्रथम अग्र पुरोहित श्री श्यामसुंदर पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा माता महालक्ष्मी, भगवान श्री अग्रसेन और माता माधवी की पूजा अर्चना की गई और दीपावली की पूजा कराई गई।संध्या 7 बजे सभी अग्र बंधुओं ने माता महालक्ष्मी और भगवान अग्रसेनजी की महा आरती की जगमगाते दीपो से पुरा प्रांगण जगमगा उठा। 1100 दीपक द्वारा पूरा प्रागण सजाय गया था।आरती के पश्चात जमकर आतिशबाजी की गई। दीपावली कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नागपुर के सुप्रसिद्ध चार्टेड अकाउंटेंट श्री बी के अग्रवाल व मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री बी जे अग्रवाल उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडल के सचिव श्री रामानंद अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मैं बताया कि श्री अग्रसेन भवन रविनगर का नुतनिकरण और नए बांधकाम का कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब श्री अग्रसेन भवन रविनगर में 54 वतुनुकलित कमरे, 3 सर्वसुविधायुक्त  वातानुकूलित हॉल और एयर कूल्ड डिंनिंग हॉल का समावेश है।समाज के दान दाताओं की मदद से यह कार्य सम्भव हो पाया है। 

कई वर्षों से मांग थी कि अग्रवाल समाज की लड़कियों को शिक्षा हेतु नागपुर आना पड़ता है और उन्हें समाज की ओर से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी इसपर विचार कर कार्यकरणी ने निर्णय लिया है कि समाज की बच्चियों के लिए सर्वसुविधायुक्त एक महिला छात्रवास का निर्माण किया जाये और इस कार्य के लिए सर्वप्रथम मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसनजी अग्रवाल - हल्दीराम ग्रुप ने 7 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है यह परियोजना तकरिबन 15 करोड़ रुपये की है।

मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसन अग्रवाल ने समाज से अपील की की महिला छात्रावास के लिए जैसे मैंने दान देने की शुरूआत की है वैसे ही समाज का हर वर्ग आगे आकर सहयोग प्रदान करे, ताकि 2 वर्षो के अंदर परियोजना पूरी हो सके।इसके बाद धारगांव स्थिति भूमि पर भी कार्य चालू कर सके।मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्री अग्रसेनजी के उद्देश्य पर चलकर सभी अग्र बंधुओं ने आने वाली परियोजना के लिए कटिबद्ध होकर सहयोग देना चाहिए। 

भवन के नए बांधकाम और नुतनिकरण के लिए सहयोग देने वाले सभी दानदाताओ का स्वागत शॉल श्रीफल से किया गया।कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल, सह सचिव संजय पचेरिवाला, उपमंती लक्ष्मीकांत अग्रवाल, अभय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पवन भालोटिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सुनील चौधरी, गुलाब पचेरिवाला, सीमा अग्रवाल, भरत भूषण मेहड़िया, दीपक अग्रवाल, कैलाश जोगनी, शिव अग्रवाल,संजय अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, अशोक कानोहरिया, गिरधारी लाल अग्रवाल, अशोक गोयल, संतोष अग्रवाल, सुमेधा चौधरी, जयश्री अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रतन पोद्दार, बृन्देश अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, डॉ वैभव अग्रवाल, डॉ सुरभि अग्रवा6,दीप्ति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, दीपा अग्रवाल इत्यादि बडी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे। मंच संचालन श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने किया।
समाचार 8772137992775023192
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list