हर बच्चा अपने आप में खास होता है : डॉ. नेहा दुपारे
https://www.zeromilepress.com/2024/11/blog-post_10.html
उभरते सितारे में 'खुशियां बांटे, सहयोग करें'
नागपुर। हमारी भारतीय संस्कृति में दीपावली एक त्यौहार की तरह नहीं बल्कि, हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करके प्रगति में प्रवेश करने संदेश देता है। आज टीवी, मोबाइल और नई नई टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि उसका सीधा असर बच्चों के जीवन पर दिखाई देता है। बच्चों को सोशली जुड़ने में तकलीफ जा रही है, उनमें कॉन्फिडेंस की कमी रहती है। ऐसे में ऑक्यूपेशनल थेरेपी सहयोग करता है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक क्षमता ही नहीं बल्कि, हर दिन की जिंदगी को बेहतर करने में मदत करता है। हर बच्चा अपने आप में खास होता है। उनमें कोई ना कोई कला, संगीत तो कोई खेल में और कोई विज्ञान को अपनी दुनिया बनाता है और सफल होता है। यह विचार अतिथि डॉ. नेहा दुपारे ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखा।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए समर्पित लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'खुशियां बांटे, सहयोग करें' थीम पर मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुपरिचित ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट डॉ. नेहा दुपारे जी उपस्थित थीं। इनका सम्मान, सहसंयोजिका वैशाली मदारे और संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। जिसमें, उन्होंने दूसरों के जीवन में खुशियां बांटकर, एक दूसरे के सहयोग की भावना को समझाया।
तत्पश्चात, बच्चों ने भी इस थीम पर अपने विचार, गीत और नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध किया। जिसमें, भव्या अरोरा, त्रिशिका वाघमारे, अंश मखीजा, देवांशी पटनायक, अर्चिता लखोटे ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। देवांशी पटनायक कें नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
प्रतिभाशाली बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों के साथ-साथ डॉक्टर संदीप मदनकर, सुधाकर बनसोड, आशा वेदप्रकाश अरोरा, पूजा मखीजा, चैतन्य फुलबांधे, वासंती मिश्रा, अश्विनी अजय लखोटे, सीमा लूहा, मोनिका रेमंडल, देवस्मिता मानस पटनायक आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन, सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, उपस्थित सभी दर्शकों, अभिभावकों और कलाकारों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।