Loading...

जल और सतत विकास -2024 का आयोजन 8 और 9 नवंबर को


देश विदेश से 600 प्रतिनिधि होंगे शामिल

नागपुर। ‘जल और सतत विकास - 2024’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 8 और 9 नवंबर को वीएनआईटी नागपुर में किए जाने की जानकारी डॉ. ओ. एन. मुखर्जी और डॉ. राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से एक पत्र परिषद में दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पानी की स्थिरता पर बातचीत को आगे बढ़ाना और अधिक लचीली न्याय संगत दुनिया को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 

पानी की समस्या से पूरा विश्व इस वक्त जूझ रहा है और कहा जाता है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए हो सकता है। पानी की गुणवत्ता उसके उपयोग उसके नियोजन आदि पर इस सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा ग्रहण चर्चा करने की संभावना व्यक्ति की जा रही है।  ऐसी जानकारी भी इस दौरान दी गई। 

इस सम्मेलन में लगभग 600 प्रतिनिधि देश-विदेश से प्रतिभागी होने के लिए नागपुर पहुंचेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। देश विदेश से यहां नागपुर में जुड़ने वाले यह दिग्गज जल है तो कल है ,जल ही जीवन है , इसका बचाव और नियोजन कैसे करें आदि के मार्ग तलाशेंगे।
समाचार 1347543402434765046
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list