Loading...

अंतरंग महिला चेतना मंच का 'भारतीय त्यौहार- खुशियाँ और प्यार' कार्यक्रम संपन्न


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 'भारतीय त्यौहार-खुशियाँ और प्यार' कार्यक्रम का आयोजन  किया गया. साथ ही व्यंजन एवं रंगोली दो प्रतियोगितायें भी रखी गयीं.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉली कार वरिष्ठ प्राध्यापक (जीव शास्त्र) एवं चित्रकार थी तथा मुख्य अतिथि रिज़वाना दीवान, नैनो कुकिंग विशेषज्ञ थीं.


कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ़्ता काज़ी ने और आभार प्रदर्शन सह- संयोजिका रेशम मदान ने किया. नवरंग संयोजिका सुजाता दुबे ने सहयोग किया.
सरस्वती वंदना ऋतु असाई और नंदिनी सुधामल्ला ने प्रस्तुत की.करवाचौथ की संस्कृति पर रीमा दीवान चड्ढा ने और दीपावली पर्व पर माधुरी राऊलकर ने प्रकाश डाला. व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम चंदा कुलसांगे, द्वितीय रिंकू घोष और तृतीय कविता कौशिक थीं. विशेष पुरस्कार ममता दुबे, अवंती इंदुरकर एवं अर्चना चौरसिया को दिया गया. 


रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभा वानखेड़े,द्वितीय रश्मि मिश्रा तथा तृतीय दर्शना कौशिक रहीं. विशेष पुरस्कार रीमा दीवान चड्ढा, अर्चना चौरसिया, रेणुका जोशी और निशा चौरसिया को दिया गया. छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा, निधि अवस्थी, सुषमा शर्मा एवं अनीता वर्मा  ने नृत्य प्रस्तुत किया.

भारती रावल, सुषमा भांगे, अमिता शाह एवं स्मिता दुबे ने गीत सुनाये. अल्का देशपांडे, सुरेखा चौधरी, सुषमा शर्मा, ममता दुबे, रेणु मालवी, प्रतिभा वानखेड़े, नीता वर्मा, मयूरी यादव, अनीता गुप्ता, रूबी दास, अनीता तिवारी, अनीता पुरोहित, शिवानी सिंह, हेमलता मानवी, निशा चौरसिया, विधि ग्वालानी आदि बड़ी संख्या में साखि यों ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
समाचार 7236041801392842866
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list