Loading...

श्री परशुराम सांस्कृतिक महिला मंच द्वारा आयोजित ‘शक्ति की भक्ति’ भजन संध्या में सभी हुए भावविभोर


नागपुर। मां जगदंबा की आराधना के पर्व नवरात्र उत्सव  की तृतीया तिथि पर मां के दरबार में शक्ति की भक्ति की अलख जगी. मौका था श्री परशुराम सांस्कृतिक महिला मंच द्वारा आयोजित ‘शक्ति की भक्ति’ भजन संध्या का, जो चांडक लेआउट स्थित परशुराम लान में हुई। इस भजन संध्या में समस्त राजस्थानी विप्र समाज के बुजुर्गों, माताओं, बहनों, भाइयों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां के दरबार में अपना माथा टेका. इस दौरान विदर्भ के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा, श्याम शर्मा और राजनांदगांव की लोकप्रिय भजन गायिका राधिका शर्मा ने मां के चरणों में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर यातायात के डीसीपी अर्चित चांडक और विप्र फाउंडेशन के विदर्भ अध्यक्ष डॉ महेंद्रकुमार शर्मा प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, संजय पालीवाल, कन्हैया मंत्री, विनोद चतुर्वेदी, देवेंद्र रस्तोगी, राजे मुधोजी भोसले, सीए राजू शर्मा, सीए प्रियंका शर्मा, अंजलि मंत्री, श्रेया नाथ, ज्योति पालीवाल, चंद्रशेखर पांखला, विश्वजीत भगत, अनिल शर्मा, किशोर शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार पांडे, संजय दुबे, गोविंद शर्मा, नीरजा पाटिल, डॉ कंचन बाहेती प्रमुखता से उपस्थित रहे. आयोजन की सफलतार्थ श्री परशुराम सांस्कृतिक महिला मंच की समस्त महिलाओं ने अथक परिश्रम किया.
समाचार 1448680335297313504
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list