जिल्हा स्तरीय ड्रॉप रोबॉल स्पर्धा में ब्लॉसम स्कूल प्रथम क्रमाक
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_87.html
नागपुर। जिल्हा क्रीड़ा परिषद, जिल्हा क्रीडा अधिकारी द्वारा आयोजित मनपा व जिल्हा स्तरीय ड्रॉप रो बॉल स्पर्धा का आयोजन तालुका क्रीडा संकुल, काटोल में किया गया जिसमें से ब्लॉसम स्कूल के छात्रों ने प्रथम पदक प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में अनुभव पु. साहू, अर्ष स. बनसोड, आर्यन रा. शाहू, दक्ष वि. मेश्राम, मिथिलेश रि. परतेकी, मोहनीश पृ. बावनकुले, वेदांत नि. डोंगरे, वेदित वि. मेश्राम, सार्थक सं. कुंभलवार, सिद्धेश प. भांगे, हेमंत र. यादव,
इन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल का श्रेय स्कूल के अध्यक्ष श्री अनूप शाह सर, संचालिका श्रीमती मीतू शाह मैडम, प्राचार्या डॉ. श्रीमती पूजा अग्रवाल को दिया तथा अपने शिक्षक श्री शुभम पडोळे, वैभव ब्राम्हणकर को मार्गदर्शन देने पर अभिवादन किया।