Loading...

सफाई कर भाविकों में वितरित किये तुलसी - नींबू के पौधे


ग्रीन एंड क्लीन व एजी एन्विरो का आयोजन

नागपुर। 68 वे धम्मचक्र प्रवर्तक दिन व दशहरा के पावन पर्व पर ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा 500 कड़ी पत्ता, नींबू, अशोक और तुलसी के झाड़ वितरित कर परिसर स्वच्छ किया गया। साथ ही ए जी एनवायरो द्वारा आने जाने वाले भाविको को गीला कचरा, सूखा कचरा पर मार्गदर्शन किया गया। लोगों को पर्यावरण की जनजागृति ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संस्थापक संदीप मानकर द्वारा किया गया। आने वाले भाविको ने बढ़ चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया। 


68 वें धम्म चक्र परिवर्तन दिन के अवसर पर एक पौधा लगाकर उसकी यादें घर पर संजो कर रखेंगे, यह संकल्प लिया गया ।इस अवसर पर ग्रीन एंड क्लीन  फाउंडेशन के सिद्धार्थ शुक्ला , विक्रम रेड्डी, राहुल गवाई, सचिन शंडे, पंकज त्रिवेदी, राहुल ठाकुर, शिवकुमार शाहू, प्रशांत शाक्य, दिनेश करमचंदानी, किरण फुलझेले, राजेश सवादिया, संजय थोरी, प्रमोद ठाकुर, अभिषेक धारणेधर , किरण रक्षे, विलास गैकवाड, संकेत ताईवाडे, राहुल ठाकुर, रंजीता रामटेके, विकास इलमुलवार, अमन कानोजे, मोनिका मोटवानी, सरिता राजुरकर, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवार, रोहित ठाकुर, राबज्योत सिंह बसीन, मंगेश मेश्राम, अर्पित हेड़ाऊ, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ, अर्पित जैस आदि उपस्थित थे।
समाचार 8300600130530108421
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list