विजयादशमी एवं धम्मचक्र प्रवर्तक दिवस के उपलक्ष मे शिक्षा सामग्री वितरण
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_80.html
इस स्पर्धा मे विजयी स्पर्धक बच्चो को अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा सुंदर बक्षीस देकर सन्मानित किया गया। एवं सभी सहभागी बच्चोंको शिक्षा सामग्री भेट स्वरूप दि गयी। यह कार्यक्रम अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मंजुताई प्रकाश हेडाऊ इनके मार्गदर्शन मे लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था एवं मंदिर कमिटी के सभी कार्यकर्ता संजय हेडाऊ, गणेश धकाते, गणेश हेडाऊ, हेमराज हेडाऊ, रितेश बिरेवार, रोशन बारापात्रे, नितीन नंदनवार, शुभम परदेशी, कुणाल कडे, नितीन डोंगरे, सुरज राय, योगेश पिलनवार, नरेश बिरेवारे, दिनेश धकाते, हर्षित निखारे आदी सभी का अनमोल सहयोग रहा।