तीन दिवसीय श्रीराम कथा के दिव्य आयोजन का समापन
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_76.html
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने विजयिनी सखी मंच तथा महिला शक्ति की प्रशंसा की
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सौभाग्यपूर्ण पल- 30 और 31 के अंतर्गत
श्रीराम कथा के शुभ अवसर पर श्री अनंत विभूषित श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज के आशीष तले विजयिनी सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में माँ के श्रीचरणों में प्रथम दिवस दिनांक 27 सितंबर को तन -मन- धन से कलश यात्रा का दायित्व उठाया तथा 111 एक जैसे सजे हुए कलश का आयोजन किया एवं ढोल ताशे के साथ पोथी और कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा की गुरु शंकराचार्य जी ने काफ़ी प्रशंसा की।
दिनांक 29 सितंबर तीन दिवसीय श्रीराम कथा के समापन के दिन गुरू शंकराचार्य जी का आशीष लेने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पहुंचे तथा महिलाओं द्वारा आयोजित रामकथा की तथा महिला शक्ति की उन्होंने काफ़ी प्रशंसा की। विजयिनी सखी मंच की सखियों ने कथा के आरंभ एवं अंत में बुधवार को सामूहिक आरती प्रभु श्रीरामचंद्र जी के श्री चरणों में अर्पित की।
कथा के अंत में विजयिनी सखियों ने शॉल, श्रीफल, जयमाल तथा पचीस सौ स्नेह भेट देकर गुरू शंकराचार्य जी का आशीष लिया। विजयिनी मनुजा तिवारी ने पूरे तीन दिन पीने के पानी का आयोजन किया।
विजयिनी सखी मंच से विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी सुनीता अनेजा, विजयिनी एकता खत्री, विजयिनी सुप्रिया मसराम, विजयिनी डॉ शुभांगी वाघ, विजयिनी रेखा पित्रोडा, विजयिनी अंजना गोलछा, विजयिनी सीमा अग्रवाल, विजयिनी अर्चना चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित रही।
विजयिनी ममता तिवारी, विजयिनी मीना यादव, विजयिनी दीप्ति चाचरा, विजयिनी रश्मी हरडे, विजयिनी अनीता चौधरी ने भी सफलतार्थ हेतु सहयोग प्रदान किया। आयोजक विधि जा का विशेष आभार जिन्होंने विजयिनी सखी मंच को इस दिव्य आयोजन में सेवा का मौका प्रदान किया।