बाबा ताजुद्दीन की छब्बीसवीं उत्साह से मनाई गई
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_752.html
नागपुर। हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ बुधवार को ताजबाग दरगाह परिसर में उत्साह के साथ मनाई गई. छब्बीसवीं पर दरगाह परिसर में परचम कुशाई की गई, इससे पहले ताजबाग ट्रस्ट कार्यालय में दस्तारबंदी की रस्म की गई, ट्रस्ट की तरफ से बाबा की मजार पर चादर पेश की गई, हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान एवं सचिव ताज अहमद राजा के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर ताजबाग शाही मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आलम ने तिलावत की, परचम के बाद दरगाह परिसर में सलातो सलाम पढ़ा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप ताजबाग ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला, मुस्तफाभाई टोपीवाला आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया गया, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. रात में मिलाद और शमा महफ़िल से कार्यक्रम का समापन हुआ।