महाष्टमी पर मातारानी से की विश्व कल्याण की अरदास
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_73.html
हजारों भक्तों ने लिया लंगर महाप्रसाद का लाभ
कल निकलेगी घट विसर्जन शोभायात्रा
नागपुर। सिंध माता मंडल, खामला की ओर से इस वर्ष आयोजित चित्रकूट धाम की यात्रा का आज शनिवार को समापन दिवस है. कल रविवार को 'घट विसर्जन' के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी. महाष्टमी पर महाराज पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में सर्वत्र सुख शांति हेतु होम हवन हुआ. भक्तों ने विश्व कल्याण की सामूहिक अरदास की. उपरांत माता भक्तों में लंगर महाप्रसाद वितरित किया गया. महाप्रसाद का बड़ी संख्या में भक्तों ने लाभ उठाया।
महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, रमेश मंगलानी, महेश उपदेव, रंजन कदम, जज कोडवानी, राजेश पंजवानी, बाबला करमचंदानी, संतोष खत्री रवि नासिकवार, श्रद्धानंद वासवानी, हरीश आसुदानी, कन्हैया तोतवानी, मनीष तोतवानी, राहुल तोतवानी, आशीष वरदानी, आशु नारायणी, दीपक गंगवानी, दिलीप संतवानी, सुरेंद्र भेंडे, ईश्वर भोस्कर, अमित हरवानी, ज्योति शर्मा अहम भूमिका अदा कर रहे है.