स्व. देवकीबाई बंग विद्यालय में मनाया गया नवरात्र उत्सव
नागपुर। हिंगणा में स्व देवकीबाई बंग एवं जूनियर कॉलेज तथा स्वरनाद संगीत कला अकादमी की ओर से शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर गरबा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर गरबा उत्सव में सहजता से भाग लिया। गरबा उत्सव का शुभारंभ मां की आरती कर किया गया और इसका शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मंत्री व संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद्र बंग ने किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंगणा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र बोबडे, जिला परिषद के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव विनोद हरडे, सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग जाधव, जिला परिषद की पूर्व सदस्य रश्मी कोटगुले उपस्थित थे, पंचायत समिति सदस्य, सुनील बोंदाडे, संत गामाजी महाराज शिक्षा संस्थान के कोषाध्यक्ष महेश बंग, एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के दिगदोह मंडल अध्यक्ष प्रदीप कोटगुले,
संत गमाजी महाराज शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष अरुणा बंग, स्व देवकीबाई बंग विद्यालय और जूनियर कॉलेज के प्राचार्य नितिन तुपेकर, नेहरू विद्यालय और जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल शशिकांत मोहिते, कृषि तंत्रनिकेतन विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप जाधव, प्रिंसिपल मंगला दुरबुडे और अन्य उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकोंने कड़ीमेहनत की।