पुणे मे जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सात्विक पावसे और क्रितीन भारतवाज विभाग स्तर पर चुने गये
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_7.html
नागपुर/पुणे। जिल्हा क्रीडा कार्यालय की और से दिं 5 से 6 अक्टुंबर विमान नगर, पुणे मे जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे पुणे जिल्हे से 200 स्केटर ने हिसा लिया था। स्केटिंग प्रतियोगिता मे क्वाड और प्रोइंनलाईन दो प्रकार का समावेश किया गया। रोलर स्केटिंग मे रोड रेस और रिंग रेस (स्प्रिंट) मे पदक हासिल करेगा तो विभाग स्तर भर चुना जाता है।
पुणे जिले से कुकडी व्हॅली पब्लिक स्कूल का स्केटर सात्विक पावसे और संस्कृति स्कुल का स्केटर क्रितीन भारतवाज ने अंडर 19 मे हिसा लेके रोड रेस और रिंग रेस मे पदक जीता। इन दोनो का विभाग स्तर पर चयन हुआ है।
इस सफलता के कारण स्कूल के प्रधानाचार्या और जिल्हा स्केटिंग असोसिएशन के सेक्रेटरी अशोक गुंजाळ ने स्केटर का मन से अभिनंदन किया है और शुभकामनाएं दिये। यह जानकारी कोच -ऋषिकेश वालझाडे ने विज्ञप्ति द्वारा दी गई।