भारत की स्वतंत्रता का प्रतीक ‘जय स्तंभ’ की बड़ी उपेक्षा
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_68.html
‘जीरो माइल फाउंडेशन' ने मनपा आयुक्त से ऐतिहासिक 'जय स्तंभ' के सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल उपाय करने की अपील की
नागपुर। भारत की स्वतंत्रता का प्रतीक और नागपुर रेलवे स्टेशन का पर्याय बन चुका ऐतिहासिक 'जय स्तंभ', रामझूला ओवरब्रिज के निर्माण के लिए अपने मूल स्थान से हटा दिया गया।
'जीरो माइल फाउंडेशन' के अध्यक्ष आनंद शर्मा के अनुसार, जिस जय स्तंभ का भूमिपूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला ने 15 अगस्त 1947 को किया था, वह उस युग से रेलवे स्टेशन चौक पर शान से खड़ा था जो 'जय स्तंभ चौक' के नाम से जाना जाता था। कुछ वर्षों पूर्व, नागपुर महानगर पालिका के तत्कालीन महापौर द्वारा एक बैठक में जय स्तंभ को भारतीय स्टेट बैंक के बगल में नागपुर महानगर पालिका की परित्यक्त चुंगी नाका के स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया था।