महाविद्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_67.html
हिंगना/नागपुर। स्थानीय प्रियदर्शनीय इंदिरा गांधी उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से स्वच्छता अभियान एवं स्व. संदीप कोहाड़ जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग ने की।
इस अवसर पर उप सरपंच सिराज शेटे , शरद वजरे, ग्राम पंचायत सदस्य जावेद महाजन, नितेश धार्मिक, सुनीता नागपूरे गायत्री लारोकर, रंजन दरबूढ़े , सुलभा कैकाले, भास्कर राव धार्मिक दत्तात्रेय आद्यलकर दीपावली कोहाड़ धर्मेंद्र कोहाड़ सुहास कोहाड़, नंदू इठनकर, स्वीटी इठनकर, मोतीराम कडू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश बंग ने कहा कि स्वर्गीय संदीप कोहाड़ शिक्षक होते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया था और उप सरपंच रहते हुए उन्होंने गांव विकास और स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाया था, जो हमें सफाई के प्रति प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राध्यापक वनिता वाघ, आशा निमकर, प्राध्यापक मनोज फरसिकर, प्राध्यापक प्रणाली यावलकर, प्रवीण कोहले, गगन कपड़े संजय सोलंकी, सुखदेव पांडे आदि ने परिश्रम किया। संचलन व आभार प्राध्यापक वनिता वाघ आभार प्रदर्शन किया।