गरबा प्रशिक्षक प्रवीण का स्नेहिल सत्कार किया गया
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_66.html
नागपुर। कॉर्पोरेशन कालोनी अन्नपूर्णा नगर हनुमान मन्दिर के मैदान पर छत्रपति शिवाजी युवा गरबा नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गिरीश पांडव उपस्थित थे। गरबा कार्पोरेशन कालोनी ग्रुप छत्रपति शिवाजी युवा संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस गरबा प्रतियोगिता में कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
गरबा नृत्य का प्रशिक्षण प्रवीण ने किया। उनके प्रशिक्षण के मार्गदर्शन में गरबा नृत्य कार्पोरेशन कालोनी के गरबा ग्रुप के डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर प्रवीण का स्नेहिल सत्कार किया गया। जिसमें दिनेश, मनीष, वैभव, विश्वनाथ पत्रे, श्रृद्धा वासनिक, प्रिया नायक, आर्या बोरकर, रजनी राउत, ललिता दवणे, प्रेमा ढगे, प्रेमा मनापुरे, रीता कापसे, योगिता मुरकुटे, वंदना यावलकर, शोभा चव्हाण, सरोज चव्हाण, सरोज चाहारे ने गरबा नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।