Loading...

महानाटक 'शहीद ए वतन - अशफाकउल्ला खां' का पोस्टर रिलीज


रवि पाटिल, नितिन बनसोड, डॉ. सुनील खापरडे, डॉ. सागर खादीवाला, 
एडवोकेट फिरदोस् मिर्जा, लोकनाथ यशवंत, सय्यद मुमताज़


रवि भवन के हाल में 22 अक्टूबर को शहीद अशफ़ाकउल्ला खां के जन्मदिन पर मनोरमा एक्स्प्रेसा द्वारा निर्मित और नितिन दत्तात्रेय बनसोड द्वारा निर्देशित लाइट एंड साउंड शो का महनाटक 'शहीद ए वतन, अशफाकउल्ला खां' के पोस्टर रिलीज प्रोग्राम हुआ। इस महानाट्य में फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार 'टीपू सुल्तान' फेम शहबाज़ खान अशफ़ाकउल्ला औऱ 'दिया और बाती हम', 'सोनपरी' के अशोक लोखंडे राम प्रसाद बिस्मिल का किरदार निभाएंगे।


नागपुर के बॉम्बे हाईकोर्ट के प्रसिद्ध वकील फ़िरदोस मिर्जा, प्रसिद्ध लेखक कवि डॉ. सागर खादीवाला, मराठी के प्रसिद्ध कवि लोकनाथ यशवंत तथा डॉ. सुनील खापर्रड़े के हाथों से पोस्टर रिलीज किया गया। इस महानाट्य के लेखक अमन कबीर, गीत प्रकाश राहुले 'आदम', संगीत स्याम ए आर ने दिया है। सैयद मुमताज ने मंच संचालन किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में राजेंद्र शुक्ला, नागराज स्वामी, सुप्रिया मेश्राम, रमेश शेलके, सुनील हीरेखन, सुधा धोटै, संजय कुमार, अशफ़ाक भाई एवं  नकुल श्रीवास ने सहयोग दिया।
 
समाचार 9127769129773193664
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list