Loading...

शिवसेना, भारतीय कामगार संघटना के युवा विभाग मे हुई नियुक्तियां


नागपुर। वंदनीय बालासाहेब ठाकरे उनके विचारों के अनुरूप एवं शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के निर्देश से कामठी में पदाधिकारियों की नियुक्ति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन युवराज सोमकुंवर, जिल्हा प्रमुख, शिवसेना, (युवासेना विभाग) भारतीय कामगार सेना एवं माथाडी व जनरल कामगार यूनियन नागपुर जिल्हा ग्रामीण ) इंहोने किया. राजेश रंगारी (जिल्हाध्यक्ष) नागपुर ग्रामीण भारतीय कामगार सेना, माथाडी व जनरल कामगार यूनियन) इनके शुभहस्ते कामठी शहर अध्यक्ष पद पर श्री सुमितजी गुजर (भारतीय कामगार सेना, माथाडी व जनरल कामगार यूनियन) पद पर नियुक्त हुए।


उपाध्यक्ष पद पर सिध्दांत बlगडे, सचिव पद पर विक्की कुरील, सहसचिव पद पर, गोलु ढोके, संघटक पद पर, सचिन कुरील, सह संघटक पद पर, रोहित ढोके, कामठी कार्यालय सचिव पद पर तुषार कुरील, सदस्य पद पर सुरज कुरील, प्रचार प्रमुख पद पर अनमोल मेश्राम एवं कामठी शहर युवा कामगार सेना, विधि विभाग कामठी शहर अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अमीत डोंगरे नियुक्त किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम हटवार, शिवसेना, नागपुर जिल्हा ग्रामीण संघटक, इन्होने की. प्रमुख मेहमान श्याम चौधरी ज्येष्ठ शिवसैनिक, नागपुर शहर, थे. मनोहर अगुटले (कामठी तालुका) शिवसेना कामगार प्रमुख, सुंदर सिंह रावत कामठी शहर कामगार सेना प्रमुख, प्रशांत खोबरागड़े विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, निलेश टेमुर्णेकर, र्श्रीनेश साखरे, कौशिक पाटील आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
समाचार 8269870093216493405
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list