वरिष्ठ प्रतिभाओं का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_61.html
स्वर साधना ग्रुप का कोजागिरी कार्यक्रम
नागपुर। न्यू गणेश कॉलोनी, प्रतापनगर में कोजागिरी स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आल्हाद कातोरे, प्रशांत नाईक, सिध्दार्थ सोमकुवर, मुकुंद खानापूरकर ने प्रमुख भूमिका निभायी। स्वर साधना म्युझिकल ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मिताली बिस्वास, मधुकर गुंडलवार ने हिंदी और मराठी गीतों का नजराना पेश किया। डॉ. निशिकांत और विभूती दहीवले प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे।
स्थानीय रहवासियों डॉक्टर नितीन फुके, नितीन गौतम, प्रशांत भोयर और विवेक गोखले ने हिंदी गाने पेश कर संमा बांध दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रतिभाओं का सत्कार किया गया। एक सामाजिक जागृती के रूपमे कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिये वक्ताओं ने सराहना की. इस तरह के सामाजिकता निभाने वाले और हमारे संस्कृती की जानकारी युवा पीढ़ी को देने के लिये उदबोधन पर संगीतमय कार्यक्रम होने चाहिये यह विचार स्वर साधना ग्रुप के प्रमुख मधुकर गुंडलवार ने व्यक्त किये. बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।