राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा सिलाई की कार्यशाला का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_60.html
नागपुर। भारतीय आदिम जाति सेवक संघ स्वधार गृह, नागपुर में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा सिलाई की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंच की जिला मन्त्री ममता शर्मा के द्वारा सिलाई की कार्यशाला में भगवान् के तीन तरीके के पोशाक, प्लाजो और झबला की कटिंग और सिलाई सिखाई।
मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी कार्यक्रम की संयोजक रही तथा छोटे बच्चो के ढेर सारे कपड़े और कुछ कुर्ती दी|महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देशय से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे प्रदेश सचिव सीता पांडे, जिला उपाध्यक्ष नीना मिश्रा, एवं मोना पुरोहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्वधार गृह का समस्त स्टाफ् इस तरह की कार्यशाला के लिए उत्साहित थे तथा भविष्य में 7 दिनों की कार्यशाला की मांग जिसे ममता शर्मा ने स्विकार किया। स्वधार गृह की महिलाओ ने बहुत ही रुचि से सिलाई सीखी और शर्मा जी ने वहाँ जो कपड़े दिये है उनसे पोशाक बनाकर रखने का वचन दिया। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की सस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने टीम को इस प्रकार के कार्यक्रम लिए जाने पर शाबाशी दी।