वेंकटेश और वैष्णवी ने जीता ‘लव एंड वॉर’ रियालिटी शो
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_57.html
नागपुर। आईटीएफ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लोकप्रिय लव एंड वॉर टीवी रियलिटी शो के सीजन- 3 की शूटिंग उत्तराखंड में पूरी हो गई है। टीवी रियलिटी शो लव एंड वॉर के सीजन - 1 और सीजन-२ के बाद सीजन - 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सबसे पहले दोनों सीजन 9 एक्सएम चैनल पर प्रसारित हुए।
यह शूटिंग उत्तराखंड की अलग-अलग लोकेशन पर हुई है। जिसमें पूरे भारत से विभिन्न जगत के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से केवल 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगियों की शूटिंग दस दिनों तक रूड़की क्षेत्र में हुई और शो की शूटिंग 2 अक्टूबर को पूरी हो गई।
फाइनल में टॉप 12 में से नागपुर के वेंकटेश गुमलवार और फरीदाबाद की वैष्णवी ने विजेता की ट्रॉफी हासिल की। उनके साथ प्रशीष और तान्या फर्स्ट रनरअप रहे। वहीं, महेश और पल्लवी ने सेकेंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया। रियलिटी शो के निर्णायक मंडल में मुंबई से प्रगति सिंह चौहान, जम्मू से बहादुर सिंह राजपूत, प्रयागराज से कुनैन सिद्दीकी मौजूद थे। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किये।