शक्ति अवतार मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_56.html
नागपुर। जरिपटका स्थित सेतिया चौक के शक्ति अवतार माता मंदिर में आश्विन शारदीय नवरात्री का पावन पर्व 12 अक्टूबर तक हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. मंदिर में 201 भक्तो की अखंड मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गईं है. नित्य कई भक्त गण सुबह शाम माता के दरबार में हाजरी लगाने आ रहे है. सारस्वत सिंध ब्राह्मण मंडल नागपुर के ब्राह्मण गणों ने भी मातारानी का दर्शन कर उनके जयकारे लगाए. मंदिर के मूलचंद सेतिया के अनुसार 9 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे जयकुमार सोबती द्वारा जागरण होंगा.
वही 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से पं. दीपक शास्त्री इनके आचार्यत्व में हवन पूजा के बाद नौ कन्या पूजन होंगा. 12 अक्टूबर को गुलशन दांतरे द्वारा महारास गरबा का आयोजन होंगा. रोजाना सुबह शाम महाआरती के पश्चात् भक्तो को प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर उनका सनमुखदास सेतिया, मूलचंद सेतिया, गुरूजी दयाल शर्मा, बलदेव खैराजांनी, मुरलीधर शर्मा, सुनील महाराज, पं.हरीश शर्मा, रमेश गेरेलानी, नकुल शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे.