हिंदूधर्म के लिए आजीवन कार्यरत रहेंगे : प्रवीण तोगड़िया
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_52.html
खामला में युवाओं को दिलाई शपथ
नागपुर। अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया विजयादशमी पर खामला में पहुँचे. युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी के निवासस्थान पर तोगड़िया का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.
इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नगरसेवक प्रकाश तोतवानी, पूर्व नगरसेवक गिरीश देशमुख, पुष्कर छागानी, दत्तात्रेय माटे, अजय तोतवानी, कन्हैया, आकाश, राहुल तोतवानी, सुनील हरवानी, राजेश छंगाणी, संतोष चेतवानी, लखन अटरे, मोनू धुर्वे, राम जुमनानी, गन्नी, धर्मेंद्र, इंद्रलाल जुमनानी, लखन कामडे, रोहित सीतापुरे, विक्की वाघमारे, हरीश आसुदानी, दीपक तोतवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
हिंदुत्व के लिए सदैव हुंकार भरनेवाले तोगड़िया ने इस अवसर पर हिंदुओ की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए. युवावर्ग इसमें अपनी सहभागिता बढ़ाये, यह समय की मांग है. उन्होनें कहा कि वे हिंदू धर्म के लिए आजीवन कार्यरत रहेंगे. हिंदूवादी राजनीति उनकी रग रग में बसी है. इस अवसर पर तोगड़िया ने उपस्थितों को शपथ दिलाई.