स्वच्छ नागपुर अभियान के हित में जापनिस गार्डन में की सफ़ाई
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_51.html
नागपुर प्लाॉगर्स, विजयिनी सखी मंच एवं प्रयास समूह से विद्यार्थियों ने किया कचरों को इकत्रित
नागपुर। क्लिनिंग ड्राइव 206 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के लिए नागपुर प्लाॉगर्स समूह द्वारा आयोजित जापनिस गार्डन में हम सब सफ़ाई के लिए रविवार 20 अक्टूबर की सुबह ठीक 7 बजे इकत्रित हुए।
नागपुर प्लाॉगर्स के साथ विजयिनी सखी मंच की सदस्याएं तथा प्रयास समूह से VNIT इंजिनियरिंग कॉलेज के युवा विद्यार्थी ने मिलकर संपूर्ण गार्डन में फैले हुए प्लास्टिक की बॉटल्स, पन्नियां, रैपर्स, कॉच की बोतलें आदि कचरों को इकत्रित किया।
छोटी सी कोशिश पर्यावरण के हित में। स्वच्छ नागपुर अभियान के हित में नागपुर प्लाॉगर्स जिसे संकल्पित रूप से करता रहता है। नागपुर प्लाॉगर्स से सुरज श्रीवास्तव, पीयूष पाटनकर, संकेत हड़के, प्रगति हड़गे, मनस्वी हिंगले, ईश्वर मरकम, दीपक, विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी, डॉ शुभांगी वाघ, सीमा पाटिल, दीप्ति अंधारे तथा प्रयास समूह से निमबारते सर आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।