असफलता को सफलता के रूप में देखे : अनिल सोले
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_5.html
स्पर्द्धाओं में साक्षी ने मारी बाजी
नागपुर। सिंध माता मंडल सिंधी कॉलोनी, खामला की ओर से खामला वाली माता मंदिर प्रांगण में सेवाधारियों में उत्साहवर्धन हेतु अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में सेवाधारियों, स्थानीय रहवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. स्पर्द्धाओं में सफल हुए विजेताओं को सम्मानित किया गया. समारोह में प्रमुखता से मंडल के भाजपा नेता अनिल सोले, मंडल महासचिव प्रकाश तोतवानी, संजय बोंडे, मोहन चोईथानी, ईश्वर भोसकर, नारायण भोजवानी, सुरेंद्र भेंडे की मौजूदगी रही.
समारोह को संबोधित करते हुए सोले ने प्रतिस्पर्धियों से असफलता से व्यथित न होकर आगे बढ़कर सफलता अर्जित करने संबधित मार्गदर्शन किया. उन्होंने सदैव प्रयासरत रहने पर बल देते हुए पुरानी यादें साझा की. प्रकाश तोतवानी ने मंदिर निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले सोले के सहयोग की जानकारी उपस्थितों के समक्ष रखी. स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पानेवाली साक्षी जेठानी को 'गोल्ड चेन' देकर सम्मानित किया गया. 'जंप मारकर जलेबी खाओ' में सफलता प्राप्त करनेवाले कृष्णा शर्मा, किरण प्रथयानी, सुजल भुजे, बलून स्पर्धा में प्रथम साक्षी जेठानी,
द्वितीय रोशनी वरदानी, वंश थदानी, तृतीय ऋतुजा राठौड़, थाली सजाओ में प्रथम वर्षा भावनानी, द्वितीय पद्मा नेवारे सहित निधि वर्मा, आशा पंजवानी, दक्ष नारायणी, आयुष नागवानी, स्नेहा, रोशनी वरदानी, एकता वरदानी, सलूजा राठौड़, किरण पिंजानी, खुशी कनौजिया, पद्मा नेवारे, पार्थ वरदानी, कृष्णा डोंगरे, नैंसी मंगलानी, सोहन छुगानी, भाविका वलेजा, मानसी रेवतानी, रवि बालानी, सोनम छुगानी, सीमा ठाकुर, रौनक तेजवानी, रोशनी वरदानी, वंश, तनुजा राठौड़, अंजली नारायणी, वर्षा गुलानी सहित सभी प्रतिस्पर्धियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई. समारोह का संचालन परमानंद शंभुवानी व आभार दत्तात्रेय माटे ने व्यक्त किया.