दयानंद कार्य कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला में तनाव प्रबंधन- समय परिवार प्रबंधन पर चर्चा
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_43.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में आंतरिक तक्रार निवारण कमिटी द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तनाव प्रबंधन, परिवार सम्बंध, समय प्रबंधन इस विषय पर किया गया। प्रमुख अतिथी उषा चंद्रा थी। उनका स्वागत पौधे के द्वारा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक ने किया।
प्रमुख अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय का योग्य नियोजन करना जरूरी है, परिवार के साथ अच्छा सम्बंध रखना आवश्यक है और कभी किसी बात का स्ट्रेस नही लेना, काम का योग्य नियोजन करने से तनाव नही आता। छात्राओ के साथ नए नए प्रात्यक्षिक करके उन्होंने समस्या का समाधान कैसे करना समझाया।
कार्यक्रम का संचालन अनिता शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सुजाता साखरे ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक ने छात्राओं को समय व्यवस्थापण का महत्व समझाया। कार्यक्रम सफल बनाने मे डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार, डॉ. मीना बालपांडे इन्होने प्रयास किया। बडी संख्या मे छात्राओ ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।