Loading...

वड़धामना में देशभक्ति आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी


'एक शाम क्रांतिसूर्य धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम' खेल महोत्सव 1 दिसंबर से

नागपुर। आज़ाद यूथ फोर्स के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तानी ने जानकारी दी कि स्वर्गिय कन्हैयालाल मिश्र की पावन स्मृति में 'एक शाम क्रांतिसूर्य धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम' खेल महोत्सव 1 दिसंबर से 29 दिसंबर की तैयारी का आगाज़ जोश व उत्साह के साथ हो चुका है। हर वर्ष दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले इस देशभक्ति से ओतप्रोत बाल विकास आयोजन का इंतज़ार वड़धामना के नागरिक बेसब्री से करते रहैं। 

वंदे मातरम खेल मैदान पर बहुरंगी पेंटिंग का कार्य सभी आज़ाद यूथ फोर्स वड़धामना के स्वयंसेवकों व आरसीसी क्लब के बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। आयोजन स्थल की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण स्थानीय निवासियों व परिसर के पास से लग कर जाने वाली प्रमुख सड़क के राहगीरों का मन मोह लेती है।बहुत से नागरिक यहां से गुजरते समय इस पिकनिक स्पॉट, फिटनेस पार्क पर सेल्फी, वीडियो बनाकर आनंद प्राप्त करते है। साथ मे खेल स्पर्धा हेतु विभन्न स्पर्धाओं की प्रक्टिस भी युद्ध स्तर पर प्रतिदिन जारी है।

इस बार खेल महोत्सव स्पर्धा के अंतर्गत क्रिकेट में कुल 8 टीमो को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें क्रांतिवीरों के नाम दिए गए है।इनमें आरसीसी क्लब के बच्चे 5 टीमो चंद्रशेखर आज़ाद फाइटर्स, सुभाषचंद्र बोस लॉयल्स, डॉ अब्दुल कलाम हन्टर्स, भगतसिंह वरयिर्स, छत्रपति शिवाजी लायंस की बागडोर संभालेंगे। वहीँ अदाणी फाउंडेशन की टीम झांसी की रानी सोल्ज़र्स, वानाडोंगरी क्रिकेट क्लब की टीम बिरसा मुंडा व नागपुर अधिवक्ता वर्ग की टीम मंगल पांडे टाइगर्स की बागडोर संभालेंगे। इन सभी टीमो को टीम ड्रेस कोड आयोजनकर्ता सहयोगी संस्था अडानी फाउंडेशन के सौजन्य से प्रदान की जाएगी। 

1 दिसंबर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ये सभी टीम अपनी निर्धारित ड्रेस कोड में भव्य क्रांतिवीरों की झांकी में ग्राम भ्रमण में परेड करेगी। स्पर्धाओं में अन्य स्पर्धाओं कैरम, वॉलीबाल, चेस, सामान्यज्ञान स्पर्धा व देशभक्ति गीत आधारित डांस स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है। समस्त स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण दिनांक 29 दिसंबर समापन समारोह के सांस्कृतिक आयोजन के दौरान विजयी टीमो को विशेष आमन्त्रित अतिथियों के हस्ते प्रदान किया जाएगा। आज़ाद यूथ फोर्स वड़धामना के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्रा हिंदुस्तानी आयोजन की तैयारियों पर गंभीरता से नज़र बनाये हुए है व उनकी टीम के अन्य स्वयंसेवक रवि त्रिपाठी, गोविन्दा माले, भेलेन्द्र भोंगाड़े, सुभम ढोले, सुभाष धांडे आदि स्वयंसेवक युद्धस्तर पर आयोजन सफलतार्थ प्रयास कर रहे हैं।
समाचार 4380948198490441174
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list