Loading...

नितिन गड़करी द्वारा विक्रमवीर कलाकारों को प्रमाणपत्र का वितरण


नागपुर। सिकल सेल, कैंसर, टीबी आदी बिमारियों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटिल फाउंडेशन द्वारा 'हुनर की तलाश' शीर्षक के तहत 180 घंटे के मनोरंजन  करनेका कार्यक्रम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनॅशनल कन्व्हेंशन सेंटर, कामठी रोड यहाँ हुए कार्यक्रम मे विश्‍वविक्रम करनेवाले विक्रमविरो का उन सभी कलाकारों का डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनॅशनल कन्व्हेंशन सेंटर, कामठी रोड हॉल मे  सत्कार एवं प्रमाणपत्रोंका  वितरण किया गया। मनीष पाटील फाउंडेशन सर्वसर्वा मनीष पाटील इनका केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर विशेष सत्कार किया गया। नितिन गडकरी के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मिलिंद माने, सिद्धार्थ गायकवाड़, नागोराव जयकर, अभिषेक शंभरकर, मोहम्मद जमाल, गौतम पाटिल, वंदना चांदेकर उपस्थित थे। 

नितिन गडकरी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सिकल सेल रोग उत्तरी नागपुर में अधिक आम है। उन्होंने डॉ. मिलिंद माने, डॉ. श्रीखंडे और डॉ. जैन के सिकल सेल संबंधी कार्य की सराहना की।विश्व रिकार्ड कार्यक्रम 'हुनर की तलाश' 31 अगस्त से 7 सितंबर तक डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में कुल 450 कलाकारों ने 180 घंटे तक अपनी कला पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं आयोजन मनीष पाटिल द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में आयोजन समिती के सदस्य भगवान लोणारे, अंजली डब्रासे, अलका वाघमारे, सतीश अलोणे, विजया वैद्य, पल्लवी हाऊथकांनी, वैशाली तलावेकर, सुनील हिरेखान, तुषार रंगारी, संगीता तांबुसकर, किशोर गणवीर, शिल्पा लांजेवार, सुनीता इंगळे, सुनैना खाडे, प्रियंका पौनीकर, सुनीता धारगवे, अश्विनी वालके, फिरोज आलम, वामन सोमकुंवर आदी का सहभाग था.
समाचार 6562995311776294335
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list