Loading...

आयुर्वेद में तकनीकी ज्ञान का अधिकतम उपयोग होना चाहिए : वैद्य जयंत देवपुजारी


नागपुर। आयुर्वेद के उत्थान में आधुनिक तकनीकी ज्ञान उपयोगी सिद्ध हो सकता है। इसके लिये भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयआयटी जोधपुर के साथ संयुक्त उपक्रम में चयनीत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगा। उक्त उद्गार भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजारी ने मर्म विज्ञान पर  आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। भारतीय वैद्यक समन्वय समिति द्वारा संचालित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय में वैद्य रामनारायण शर्मा (संस्थापक बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लि.) की स्मृति में मर्म विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का उद्घाटन समारोह  सम्पन्न हुआ। 

 

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता  बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के श्री सुरेश शर्मा जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ, नाशिक के उपकुलपति वैद्य मिलिंद निकुंभ उपस्थित थे।  भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के कार्याध्यक्ष वैद्य गोविंद प्रसाद उपाध्याय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, सदस्य वैद्य रामेश्वर पांडेय, वैद्य रामकृष्ण छांगाणी, वैद्य संतोष शर्मा, श्री भूषणकुमार श्रीखंडे प्राचार्य वैद्य बृजेश मिश्रा, आयोजन सचिव वैद्य विनोद चौधरी, सहआयोजन सचिव वैद्या शिल्पा वराडे, विश्वविद्यालय निरीक्षक वैद्य युवराज काले मंच पर उपस्थित थे। 


कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा जी ने संगोष्ठियों में प्रकाशित होनेवाली स्मारिकाओं का स्तर आंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए इस बात पर जोर दिया। उपकुलपति वैद्य मिलिंद निकुंभ ने मर्मविज्ञान से संबंधित विश्वविद्यालय के उपक्रमों की जानकारी दी। वैद्य गोविंद प्रसाद उपाध्याय ने प्रस्तावना में वैद्य रामनारायण शर्मा जी द्वारा आयुर्वेद के विकास के लिए किए गये कार्यों की चर्चा करते हुए, श्री आयुर्वेद महाविद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थियों को प्राप्त उल्लेखनीय सफलताओं के बारे में बताया।  प्राचार्य वैद्य बृजेश मिश्रा ने महाविद्यालय के संगोष्ठी की रूपरेखा रखी। समारोह में स्मारिका का  एवं डॉ. बृजेश मिश्रा द्वारा लिखित दैवव्यपाश्रय चिकित्सा पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का संचालन वैद्या शिल्पा वराडे एवं आभार प्रदर्शन वैद्य विनोद चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से आये चिकित्सक, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
समाचार 6140983439078903462
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list