स्पेशल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का किया प्रयास
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_356.html
नागपुर। विजयिनी 'एक दायित्व मानवता के हित में' संस्था के अंतर्गत, पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में कार्यक्रम आशीष पल-1 9 के अंतर्गत भोजन तथा वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। ऊटखाना चौक पर स्थित दिव्यांग बच्चों के आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम की संयोजिका एकता खत्री तथा अरूणा सोनी थी। विजयिनी सखियों ने होम फॉर एजेड एंड हैंडिकैप्ड के बड़े बुजुर्ग और बच्चों के मांग अनुसार रोज के भोजन से अलग स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखाया।
विजयिनी सखियों ने उनके साथ तीन घंटे समय व्यतीत किए तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सफ़ल प्रयास किया। इस आशीष पल-19 की गतिविधि को सफल बनाने में सहयोग पूनम हिंदुस्तानी, सुनीता अनेजा, दीप्ति चाचरा, दीपिका जाजू, संगीता पांडे, नीरज जैन, रूबी दास, डॉ सुषमा नितनवरे, इशिता चौधरी, ममता तिवारी, सुप्रिया मसराम, मीना यादव, अनिता मोर , जिगीशा शाह, रेशम मदान ने सहयोग प्रदान किया। सिस्टर ईडा के सहयोग के लिए विजयिनी सखी मंच विशेष आभारी है।