मुंबई के ताज हॉटेल मे प्रकाश हेडाऊ को मिला उत्कृष्ट अग्निशमन सेवा पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_33.html
नागपुर। खापरखेडा ताप बिजली घर मे कार्यरत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रकाश मोतीराम हेडाऊ को उनके द्वारा किये गये आग से बचाव एवं अग्निसुरक्षा के कार्य की सराहना करते हुये हाल ही मुंबई के ताज हॉटेल मे आयोजित भव्य समारोह मे उत्कृष्ट अग्निशमन सेवा पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया।
यह पुरस्कार महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा निर्देशक संतोष वारीक एवं एमआयडीसी मंडल अग्निशमन अधिकारी मिलींद वोगले इनके करकमलो द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यो के मान्यवर एवं अग्निशमन व सुरक्षितता विभाग से जुडे अधिकारी गण बडी संख्या मे उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम किंग्स इंफोमेनिया द्वारा सेफ टेक अवार्ड - 2024 होटल ताज मुंबई मे आयोजित किया गया था। किंग्स इंफोमेनिया के निर्देशक डॉ. निरंजन गुप्ता द्वारा प्रति वर्ष इस समारोह का आयोजन किया जाता है।
अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुये दुसरो की जान माल कि रक्षा, अग्निप्रतीबंधक उपाययोजना, उत्पादकता मे सहयोग करने वाले अधिकारी एवं अग्निरक्षको को पुरस्कार सन्मान चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया जाता है। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी प्रकाश हेडाऊ ने खापरखेडा ताप बिजली घर के मुख्य अभियंता, उप मुख्य अभियंता, अधिक्षक अभियंता, सभी सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी और आयोजको का धन्यवाद व्यक्त किया।