साफ सफाई कर किया पौधारोपण
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_3.html
माँ के नाम अभियान में सौंपा पालकतत्व
नागपुर। एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत अष्टविनायक अलंकार कॉलोनी, कोराडी रोड में युवाओं ने न केवल एन आय टी गार्डन की साफ सफाई की बल्कि पौधरोपण कर पालकतत्व सौंपते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण को शिवानी सिंह, डॉ संदीप ठोके, मृणालिनी ठोके ने सबसे जरूरी बताया.
अभियान में प्रमुखता से सुभाष तालोले, तालोले, मयूरी शर्मा, खिलेंद्र मनघटे, रमा मनघटे, एड. विनोद सिंह, प्रीति शर्मा, राजेश वासनिक, मधु वासनिक, नेपाल वालदे, रीता वालदे, सरिता खत्री, नुसरत शेख, घाटोडे, मांडलिक, पांडे, कीर्ति पाटीदार, खोबरागड़े, खोबरागड़े, तहसीन, आमझरे, नाईक, दामोर, श्रीमती दामोर , सोनारकर तथा बड़ी संख्या में बाल गोपाल शामिल हुए.
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वच्छता और पौधारोपण के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौजूदा हालात में पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है. वृक्षारोपण को जनांदोलन का रूप देने से पहले स्वयं से शुरुआत करने पर बल दिया.