सीमांत द्विवेदी बने वर्ल्ड एक्वेटिक इंटरनेशनल रेफरी
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_29.html
नागपुर/इंदौर। मधयप्रदेश इंदौर के सीमांत द्विवेदी ने वर्ल्ड एक्वेटिक और भारतीय तैराकी संघ द्वारा 19 से 23 अक्टूबर 2024 तक बैंगलोर में आयोजित वर्ल्ड एक्वेटिक वाटर पोलो इंटरनेशनल रेफरी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड एक्वेटिक रेफरी का सम्मानजनक खिताब प्राप्त किया। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय वर्मा, इंदौर जिला तैराकी संघ की अध्यक्ष मालिनी गौड़ और सचिव गौरव द्विवेदी सहित योगेंद्र सिंह राठौर, मनीष बिरथरे, राकेश जोशी, नीरज मोरोलिया, यूर्वेश दुबे, मनीष मोरोलिया, आयुष दुबे, आदेश चौबे, सुनील ठाकुर, सावन शिंदे और शुधांशु जायसवाल ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
सीमांत द्विवेदी ने पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे उन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद मिली। उनकी इस उपलब्धि से मध्यप्रदेश के तैराकी जगत में हर्ष और गौरव की लहर है। उनके अनुभव, समर्पण और कड़ी मेहनत ने उन्हें इस ऊँचाई तक पहुँचाया है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।