म. गांधी के विचार पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक : दिनेश बंग
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_23.html
नेताजी सुभाषचंद्र बोस वाचनालय में गांधी - शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई
नागपुर/ हिंगना। 'स्वाधीनता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य अहिंसा वह सहिष्णुता के पुजारी थे, उन्होंने आजादी की लड़ाई अहिंसात्मक मार्ग से लड़ी। उनके विचार आज की संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायक है'। ऐसा प्रतिपादन जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग ने व्यक्त किया। वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस वाचनालय में राष्ट्रपिता महा. गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता वाचनालय के संस्थापक अध्यक्ष विट्ठलराव कोहाड़ ने की। अध्यक्ष पद से बोलते हुए श्री कोहाड़ ने कहा कि 'जय जवान, जय किसान', का नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया उन्होंने देश को प्रगति पद पर लाने के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया। हालांकि उनका कार्यकाल बहुत कम रहा। जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज से बुराइयों को हटाने और अस्पृश्यता को दूर करने के लिए आवाज बुलंद की। प्रस्तावना दत्तात्रेय आद्यलकर ने राखी। मंच संचालन भास्कर राव धार्मिक ने किया, जबकि ग्रंथपाल सेवकराम लिखार ने आभार माना।