सेवाधारियों का सेवाकार्य सर्वोपरि : प्रकाश तोतवानी
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_229.html
सिंध माता मंडल का स्नेह मिलन कार्यक्रम
नागपुर। सिंध माता मंडल, खामला की ओर से मंडल महासचिव व पूर्व नगरसेवक प्रकाश तोतवानी के संयोजन में सेवाधारियों के स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, गुरुसंगत दरबार के अध्यक्ष अशोक छतानी, समाजसेवी आशित करीरा, ओमप्रकाश वरदानी, अमरलाल हेमनानी, मंघनानी, रेवाचंद परसवानी, महेश उपदेव, किरण गुरनानी, सुरेंद्र भेंडे, ईश्वर भोसकर व नवरात्र महोत्सव में झांकियों, यात्रा को साकार करने वाले सुदीप्तो सरकार, नरेंद्र खवले प्रमुखता से मौजूद थे.
इस अवसर पर प्रकाश तोतवानी ने सेवाधारियों की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सेवाधारियों की सेवा से ही नवरात्र महोत्सव सुचारू रूप से चलने के साथ, यहाँ आनेवाले लाखों भक्तों को सफलतापूर्वक 'यात्रा' के आनंद की अनुभूति होती हैं. तोतवानी ने कहा कि सेवा कार्य करने से हमारे अपने स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सेवाकार्य करने से हमारा चरित्र बनता है. इससे हमें उदारता, विनम्रता, सहानुभूति, विश्वनीयता, जिम्मेदारी, वफादारी और यहाँ तक कि नैतिक उत्कृष्टता विकसित करने में मदद मिल सकती है.
ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्तात्रेय माटे, रंजन कदम, नंदलाल चेतवानी, हरीश आसुदानी, कन्हैया तोतवानी, मनीष तोतवानी, राहुल तोतवानी, राजन रामचंदानी, संतोष खत्री, आशीष वरदानी, आकाश तोतवानी, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, राजेश पंजवानी, रवि नासिकवार, आशु नारायणी, रमेश मंगलानी, बबला करमचंदानी, विक्की साधवानी, दिलीप संतवानी