Loading...

प्रा. वैशाली चारथल को 'हिंदी सेवी सम्मान' से किया सम्मानित


नागपुर। एल.ए.डी. एवं आर.पी. महिला महाविद्यालय, शंकर नगर, नागपुर की हिंदी प्राध्यापिका वैशाली चारथल को एमकेएच संचेती महाविद्यालय में आयोजित 'उड़ान' हिंदी दिवस समारोह में 'हिंदी सेवी सम्मान - 2024' से गौरवान्वित किया गया।

कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ महाराष्ट्र राज्य द्वारा आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. दयानंद तिवारी के करकमलों से तथा नागपुर विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख, मार्गदर्शिका प्रा. स्नेहा वासवानी, प्रमुख अतिथि अमित येनुरकर , प्रा. रत्ना चौधरी की उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रा. वैशाली चारथल हिंदी अध्यापन के साथ ही महाविद्यालय में विविध साहित्यिक प्रतियोगिताओं का  आयोजन कर विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि निर्माण में अग्रसर है। राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार कार्य में निरंतर सेवारत है। साथ ही उनका लेखन कार्य प्रारंभ है। इस योगदान हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।

प्रा. वैशाली चारथल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के सभी सदस्य को दिया है।
प्रा. वैशाली चारथल की इस उपलब्धि पर एल. ए. डी. एवं आर. पी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक, उपप्राचार्या प्रा. अर्चना लिहितकर, पर्यवेक्षिका प्रा. सविता अनवाने, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. मीनाक्षी सोनवणे , अध्यापिका प्रा. अनीता येमदे, प्रा. शबाना अहमद खान, प्रा. मोना राठौड़ तथा समस्त अध्यापक वृंद ने शुभकामनाएं दी।
समाचार 8642885387745900739
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list