नागपुर के चंदू गलगलीकर का यूपी के परिवहन मंत्री ने किया स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_17.html
नागपुर/लखनऊ। लगभग 30 वर्षों से समाजसेवा के प्रति समर्पित योगदान पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व आर्ट ऑफ लिविंग वरिष्ठ प्रशिक्षक चंद्रशेखर (चंदू) गलगलीकर का उत्तर प्रदेश सरकार मे परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के लखनऊ स्थित निवास स्थान में श्री अयोध्या मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति एवं शॉल से स्वागत किया।
चंदू गलगलीकर ने परिवहन मंत्री (उत्तर प्रदेश) दयाशंकर सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और आगे भी सेवा लोगों के लिए जारी रहेगी यह वचन दिया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में सेवा को प्रधानता देने से देश का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा।