Loading...

घट विसर्जन पर निकली खामला में शोभायात्रा का जगह जगह पर हुआ स्वागत


नागपुर। नवरात्र महोत्सव में खामला वाली माता के मंदिर से सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में रविवार शाम को बाजे गाजों, जय माता दी के जयघोषों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. चित्रकूट के पावन स्थलों की रोमांचक यात्रा का उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र फडणवीस, डॉ शाह, भाजपा नेता गिरीश देशमुख, संजय बोंडे सहित लाखों भक्तों ने आनंद लेकर खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगाई. शोभायात्रा खामला के विभिन्न मार्गों से होते हुए सोनगांव तालाब पहुचीं. जहां पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच घट विसर्जित किया गया. 

आकर्षक दूधिया रोशनी में निकाली गयी शोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत किया गया. युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्रातय माटे,  दौलतराम चंदवानी, राजू गंगवानी, कन्हैया, राहुल, आकाश तोतवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, संतोष खत्री, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, बाबला करमचंदानी, आशीष वरदानी,  रवि नासिकवार, हरीश आसुदानी, रंजन कदम आशु नारायणी,  दीपक गंगवानी की मौजूदगी रही. अंत में मंडल महासचिव व नगरसेवक प्रकाश तोतवानी ने सभी का नवरात्र महोत्सव में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए सहयोग, योगदान पर आभार किया.

समाचार 856256673092771992
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list