भ्रूण हत्या के कारण नवकन्या भोजन के लिए 9 बालिका मिलना भी मुश्किल : सुभाष कोटेचा
https://www.zeromilepress.com/2024/10/9.html
नागपुर। आज हमारे देश की हालत भ्रूण हत्या के कारण ऐसी हो गई है की नवरात्रि में होने वाले नउ कन्या भोजन के लिए छोटी 9 बालिकाएं मिलना भी मुश्किल हो गई है। कई जगह तो नव कन्याओ के लिए 2-2/3-3 दिन इंतजार करना पड़ता है तो कही कही नउ कन्या एक दिन में 4-4/5-5 घरों में भोजन करने जाती है ।
भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा ने इस बाबत चिंता जताई है और आने वाली पीढ़ी के युवाओं को भ्रूण हत्या रोकने तथा कन्या जन्म दर बढ़ाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। नही तो आनेवाला समय अत्यंत दुःखदाई होगा।